छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 2 दिवसीय दौरे के दौरान महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद चित्रकूट पहुंचे. इस दौरान महामहिम के सामने चित्रकूट में जलप्रपात को लेजर लाइट से रंगीन करते हुए लेजर शो प्रस्तुत की गई, जिसका राष्ट्रपति और उनकी धर्मपत्नी ने खूब आनंद लिया. साथ ही बस्तर के पारंपरिक वेशभूषा के साथ पहुंचे बस्तर कला मंच द्वारा बस्तरिया नाचा की प्रस्तुति की गई. इस सांस्कृतिक आयोजन में बस्तर के सांस्कृतिक कलाओं के साथ साथ विभिन्न वर्गों ने अपनी प्रस्तुति दी. बता दें कि इससे पहले चित्रकूट हेलीपैड में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने चित्रकूट ऑडिटोरियम में संभाग घर से आए विशिष्ट लोगों से मुलाकात की, जिनमें राजनेता और समाजसेवी के साथ साथ पत्रकार भी शामिल थे.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2AbDLSZ
No comments:
Post a Comment