
वहीं जन आहार केंद्रों में खुद खाना खाकर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली, साथ ही यात्रियों के लिए बेहतर भोजन बनाने के निर्देश दिए. वहीं रेलवे परिसर को स्वच्छ रखने यात्रियों से अपील की. इस संबंध में पूछे जाने पर रेलवे महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने कहा कि रेलवे में यात्रियों को क्या कुछ सुविधा मुहैया दी जा रही है, इसके बारे में रेलवे स्टाफ से जानकारी ली गई. साथ ही मौके पर पहुंचकर इसका बकायदा जायजा भी लिया गया.
इसके अलावा उन्होंने रेलवे यात्रियों से रेलवे परिसर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने की अपील की है. उनका कहना है कि ज्यादातर रेलवे परिसर यात्रियों के गंदा करने से ही होता है. इसलिए उनका भी दायित्व बनता है कि वो स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2Lo60TO
No comments:
Post a Comment