![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/07/truck-operator-strike.-1.jpg)
चार प्रमुख मांगों को लेकर बीती 20 जुलाई से राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चल रहे ट्रक आपरेटर अब सड़कों पर उतर आए हैं. बुधवार को मंडी शहर के साथ लगते विंद्रावणी के पास ट्रक आपरेटरों ने हड़ताल को आगे बढ़ाते हुए एनएच पर नाका लगाया और सैंकड़ों मालवाहक वाहनों को रोका गया.
वाहनों को रोककर चालकों से हड़ताल में समर्थन का आह्वान किया गया. कुछ वाहन चालक, जो सामान ढुलाई के लिए कहीं जा रहे थे, उन्हें निवेदन के साथ वापस भिजवा दिया गया, ताकि हड़ताल का व्यापक असर दिखाया जा सके.
बता दें कि देश भर के ट्रक आपरेटर बीती 20 जुलाई से देशव्यापी हड़ताल पर हैं, लेकिन इस हड़ताल का व्यापक असर देखने को नहीं मिल रहा है. ट्रक चालक माल ढोने में लगे हुए हैं जिस कारण इनकी मांगों पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.
बता दें कि ट्रक आपरेटर चार प्रमुख मांगों को केंद्र सरकार से मनवाने के लिए यह हड़ताल कर रहे हैं जिसमें डीजल की कीमतों को कम करना, टोल बैरियर मुक्त भारत, थर्ड पार्टी इंश्योंरेंस और ट्रांसपोर्ट के कारोबार को टीडीएस मुक्त करना मुख्य रूप से शामिल है.
ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि आज इनपर इतना अधिक बोझ लाद दिया गया है, जिस कारण काम करना मुश्किल होता जा रहा है. इनका कहना है कि जब तक केंद्र सरकार इनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हड़ताल इसी प्रकार से जारी रहेगी और आगे इसे और ज्यादा बढ़ाया जाएगा.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2NJ2b8t
No comments:
Post a Comment