पत्तल-डोने के उत्पादन में ‘सिरमौर’ बनेगा हिमाचल का ये जिला, लघु उद्योग का शुभारंभ - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com

coollogo_com-16231148

Latest News in India, Live News India, India Breaking News, today's India6news,india Latest Breaking News,Live TV News,Top News

pub_upk7x1

Post Top Ad

pub_upk7x1

Post Top Ad

Friday, July 27, 2018

पत्तल-डोने के उत्पादन में ‘सिरमौर’ बनेगा हिमाचल का ये जिला, लघु उद्योग का शुभारंभ

Agriculture-Minister-in-Nahan..सतौन पंचायत के प्रधान रामेश्वर शर्मा ने भी इस पहल के लिए जिला उपायुक्त व सरकार का आभार जताया.
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने प्रदेश को प्लास्टिक फ्री बनाने का फैसला लिया है. इस दिशा में जिला सिरमौर प्रशासन ने पहल की है. उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने क्षेत्र के सतोन में पत्तल-डोने निर्मित करने वाले दूसरे लघु उद्योग का विधिवत शुभारंभ किया.

जिला में इस मुहिम की शुरुआत जन मंच कार्यक्रम के दौरान नाहन में कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने की थ. पत्तल-डोने जहां प्लास्टिक व थर्मोकोल के विकल्प के रूप में इस्तेमाल में लाए जाएंगे.

वहीं, महिलाओं को भी घरद्वार पर स्वरोजगार मिल गया है. उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के जरिए इस उद्योग से महिलाओं को जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें यहां पर रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

डीसी ने कहा कि जिला में अगर कोई भी सरकारी कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित होगा तो उसके लिए स्वयं सहायता समूहों से पत्तलें खरीदी जाएंगी, ताकि स्वय सहायता समूहों की आमदनी हो सके.
प्रशासन की इस पहल का क्षेत्र की महिलाओं ने भी स्वागत किया है. महिलाओं ने कहा कि प्रशासन की इस पहल से उन्हें रोजगार मुहैया होगा.सतौन पंचायत के प्रधान रामेश्वर शर्मा ने भी इस पहल के लिए जिला उपायुक्त व सरकार का आभार जताया. 

उन्होंने स्थानीय समस्याओं के बारे में भी उपायुक्त को अवगत करवाया. सिरमौर जिला में साल, मालझन और सांगवान के पत्ते पर्याप्त मात्रा में हैं, जिससे डोने और पत्तल बनाए जाते हैं. ये जिला में लघु उद्योग के लिए कारगर साबित होंगे.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2LmPBiB

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad