जाहू-मंडी हाईवे पर HRTC बस और टैंपों में भिड़ंत, 12 सवारियां घायल, Bus Accident in Mandi, HRTC Bus
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस और ट्रक में टक्कर हो गई है. हादसे में 12 यात्री घायल हैं.
हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज हमीरपुर के भोटा अस्पताल में चल रहा है. दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है.
4/ 5
बताया जा रहा है दोनों ही वाहनों की स्पीड काफी ज्यादा थी. हालांकि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.





![पुलिस ने मौके का मुआयना किया और हादसे की कारणों की छानबीन की जा रही है. बस पठानकोट से मंडी के त्रिफालघाट जा रही थी.] पुलिस ने मौके का मुआयना किया और हादसे की कारणों की छानबीन की जा रही है. बस पठानकोट से मंडी के त्रिफालघाट जा रही थी.]](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/07/6-43.jpg)
No comments:
Post a Comment