VIDEO: दुर्ग में जोगी कांग्रेस का खेत चलो अभियान, जुताई कर रोपे पौधे - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जनता कांग्रेस (जे) को चुनाव चिन्ह 'खेत जोतता हुआ किसान' मिलने के बाद पार्टी द्वारा इन दिनों 'खेत चलो अभियान' चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के जामुल क्षेत्र में पार्टी द्वारा आयोजित खेत चलो अभियान में गुंडरदेही के विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता आर. के. राय समेत प्रदेश महासचिव प्रकाश देशलहरा प्रमुख रूप से शामिल हुए. इस दौरान नेताओं समेत कार्यकर्ताओं ने खेत पहुंचकर जुताई कर पौधे रोपे. विधायक और वरिष्ठ नेता आर. के. राय का मानना है कि जिस खेत में पैर पड़ता है वहां की धरती उपजाऊ हो जाती है. इसी क्रम में बीते बुधवार को जो हल जोता है, उसके सुखद परिणाम सामने आएंगे. साथ ही जो वादे अजीत जोगी ने किए हैं उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2LMrxlf
No comments:
Post a Comment