
रेगिस्तान का जहाज कहा जाने वाला एक ऊंट इन दिनों छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है. ये ऊंट 3-4 दिनों से नहर में गिरा था, जिसे आते जाते लोग देख भी रहे थे, लेकिन कोई भी इसकी मदद नहीं कर रहा था. ऐसे में स्कूल आने जाने वाले बच्चों ने इस ऊंट को देखा और फिर अपने शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला. इसके बाद उसके खाने का इंतजाम किया, साथ ही उसके घायल पैर का इलाज भी किया. ग्रामीणों ने ऊंट की सूचना पशु विभाग और वन विभाग को दे दी है. बहरहाल, ये ऊंट कैसे यहां आया किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि ऐसा लगता है कि खानाबदोश ऊंट वालों ने घायल होने पर इसे यहां छोड़ दिया होगा, जो अब पूरी तरह ठीक हो गया है. वहीं ग्रामीण इस काम के लिए बच्चों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2v9g8om
No comments:
Post a Comment