
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस ने बीते बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने किसानों के साथ एक रैली निकाली और तहसील कार्यालय पहुंचकर उसका घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाई. कांग्रेस जिला अध्यक्ष तुलसी का ने आरोप लगाते हुए कहा कि फसल बीमा में घोर अनियमितता बरती जा रही है. इसमें उन्होंने सरकार से सही मापदंड अपनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान है और उन्हें उनका हक नहीं मिल पा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि जिन किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं मिली है उन्हें सरकार तत्काल वो राशि मुहैया कराए.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2Ln90Qd
No comments:
Post a Comment