शराब के नशे में मैक्सवैल ने साइकिल चलाते हुए क्यों जान जोखिम में डाली ? - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com

coollogo_com-16231148

Latest News in India, Live News India, India Breaking News, today's India6news,india Latest Breaking News,Live TV News,Top News

pub_upk7x1

Post Top Ad

pub_upk7x1

Post Top Ad

Friday, July 27, 2018

शराब के नशे में मैक्सवैल ने साइकिल चलाते हुए क्यों जान जोखिम में डाली ?

आईपीएल के 10वें सीजन के दौरान मैक्सवेल ने क्यों की ये शर्मनाक हरकत
Ky8iq1N1Ky8iq1N1
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई मिरर की खबरों की मानें तो आईपीएल 2017 में ग्लेन मैक्सवेल ने शराब पीकर साइकिल चलाई थी और अपनी जान को जोखिम में डाला था. 
QaviuT2lQaviuT2l
मुंबई मिरर में छपी खबर की मानें तो आईपीएल 10 में गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबले से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल गुजरात लायंस की पार्टी में गए थे. उस पार्टी में ग्लेन मैक्सवेल ने काफी शराब पी ली थी. 
9415562i9415562i
इसके बाद शराब के नशे में मैक्सवेल ने रिसॉर्ट से टीम होटल तक जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया. बीसीसीआई अधिकारी की मानें तो मैक्सवेल का खुद पर कोई काबू नहीं था और वो साइकिल से भी नीचे गिर गए. बीच सड़क पर गिरे मैक्सवेल को कोई भी गाड़ी कुचल सकती थी. 
DCHdoCXTDCHdoCXT
मैक्सवेल जब बीच सड़क पर गिरे हुए थे तो उन्हें एक शख्स ने पहचान लिया. उस शख्स ने मैक्सवेल को किसी तरह टीम होटल तक पहुंचाया. इसके बाद टीम के सुरक्षाकर्मी ने साइकिल को रिसॉर्ट तक पहुंचाया. इस मामले में बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ईमेल भी किया लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया. 
5MWThGRr5MWThGRr
आपको बता दें ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में टीवी चैनल अल जजीरा की ओर से जारी डॉक्यूमेंट्री में स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े आरोपों पर गुस्सा जाहिर किया है. अल जजीरा ने कुछ महीने पहले अपनी डॉक्यूमेंट्री में क्रिकेट में फिक्सिंग से जुड़ी बातों को सामने लाया था, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में 2017 में खेला गया टेस्ट मैच भी शामिल है.<br />आईसीसी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे. माना जा रहा है कि मामले में मैक्सवेल से पूछताछ हो सकती है. हालांकि मैक्सवेल ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2mGvs87

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad