वर्ल्ड कप के पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 19 सितंबर को होगा भारत-पाक मुकाबला - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com

coollogo_com-16231148

Latest News in India, Live News India, India Breaking News, today's India6news,india Latest Breaking News,Live TV News,Top News

pub_upk7x1

Post Top Ad

pub_upk7x1

Post Top Ad

Friday, July 27, 2018

वर्ल्ड कप के पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 19 सितंबर को होगा भारत-पाक मुकाबला

j1VrCCoQटीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 19 सितंबर को होगा. करीब एक साल से इंतज़ार कर रहे उप-महाद्वीप के क्रिकेट प्रेमियों के लिए वो ख़बर आ ही गई जिसका उन्हें बेसब्री से इंतज़ार था। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब पहली बार विराट कोहली और सरफराज़ अहमद की टीमें आमने-सामने होंगी। ये दोनों देश सितंबर के महीने में एशिया कप में भिडेंगे।

एशिया कप 2018 का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. टीम इंडिया का अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मुकाबला 19 सितंबर को होगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में आगाज 18 सितंबर को क्वालीफायर टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के साथ करेगी. टीम इंडिया को पाकिस्तान और एक क्वालीफायर टीम के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.

यह टूर्नामेंट 15 सितंबर से शुरू होगा और पहले मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में शामिल होने की पुष्टि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की हो गई है. वहीं बाकी जगहों के लिए यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हॉन्गकॉन्ग के बीच जंग होगी.
एशिया कप 2018 फुल शेड्यूलग्रुप स्टेज

15 सितंबर - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)

16 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)

17 सितंबर - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबू धाबी)

18 सितंबर - इंडिया बनाम क्वालीफायर (दुबई)

19 सितंबर - भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

20 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबू धाबी)

सुपर 4

21 सितंबर - ग्रुप A विजेता बनाम ग्रुप B रनर-अप (दुबई)

21 सितंबर - ग्रुप B विजेता बनाम ग्रुप A रनर-अप (अबू धाबी)

23 सितंबर - ग्रुप B विजेता बनाम ग्रुप A रनर-अप (दुबई)

25 सितंबर - ग्रुप A विजेता बनाम समूह B विजेता (दुबई)

26 सितंबर - ग्रुप A रनर-अप बनाम समूह B रनर-अप (अबू धाबी)

फाइनल

28 सितंबर - एशिया कप 2018 फ़ाइनल (दुबई)
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2LvFqYj

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad