VIDEO: संजय गुप्ता के अनुशासनहीनता के मामले में केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसला- अजय भट्ट - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com
भाजपा विधायक संजय गुप्ता के अनुशासनहीनता ममाले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि विधायक संजय गुप्ता ने अपने नोटिस का जो भी जवाब दिया है, वह केंद्रीय नेतृत्व के समाने रखा जाएगा. भट्ट ने कहा, क्योंकि मामला बहुत ही गंभीर है इसलिए केंद्रीय नेतृत्व ही इस पर फ़ैसला करेगा. उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विधायक संजय गुप्ता ने क्या जवाब दिया है, इसकी उनको कोई जानकरी नहीं है. विधायक ने अपना जवाब पत्र के माध्यम से पार्टी के महामंत्री नरेश बंसल को भेजा है. (किशोर रावत की रिपोर्ट)
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2uOaTvd
No comments:
Post a Comment