VIDEO: टिन शेड से चल रही है उत्तरकाशी की पुलिस संचार सेवा - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com
आपदा की दृष्टि से उत्तरकाशी जिला बेहद संवेदनशील है. मगर उत्तरकाशी की पुलिस संचार सेवा एक टिन शेड से संचालित हो रही है. साल 1991 के भूकंप के बाद बने टिन शेड में पुलिस की संचार सेवा दम तोड़ रही है. आलम यह है कि इस टिन शेड में पुलिस संचार सेवा के 52 संचार स्टाफ काम कर रहे हैं. विभाग के पास अपनी ज़मीन तो है लेकिन भवन नहीं. नतीजन आधा सेटअप पुलिस लाइन में चल रहा है. निरीक्षक सचिन कुमार की मानें तो जगह की कमी के चलते कुछ स्टाफ को पुलिस लाइन ज्ञानसू में शिफ्ट किया गया है. लेकिन दोनों स्थानों पर एक साथ नियंत्रण रखने में दिक्कत हो रही है. (हरीश थपलियाल की रिपोर्ट)
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2LRaiiV
No comments:
Post a Comment