Indigo से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, 15 अगस्‍त तक ये 5 विमान नहीं उड़ेंगे - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com

coollogo_com-16231148

Latest News in India, Live News India, India Breaking News, today's India6news,india Latest Breaking News,Live TV News,Top News

pub_upk7x1

Post Top Ad

pub_upk7x1

Post Top Ad

Thursday, July 26, 2018

Indigo से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, 15 अगस्‍त तक ये 5 विमान नहीं उड़ेंगे

इंडिगो के 5 ए320 नियो विमानों में प्रैट एंड व्हिट्नी के त्रुटिपूर्ण इंजन पाए जाने के चलते इनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है.
261705-indigo
मार्च में A320 विमानों के इंजन में खराबी मिलने के बाद उनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई थी.(फाइल फोटो)
मुंबई: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो के 5 ए320 नियो विमानों में प्रैट एंड व्हिट्नी के त्रुटिपूर्ण इंजन पाए जाने के चलते इनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है. इन विमानों के अगस्त मध्य तक परिचालन में वापस आने की संभावना है. कंपनी ने जानकारी दी कि उसने अपने इन विमानों को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़ा किया है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस साल मार्च में इंडिगो और गो एयर एयरलाइंस के 11 A320 विमानों के इंजन में खराबी मिलने के बाद उनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी थी. सरकार ने भी इसको लेकर चिंता जताई है. नागरिक उड्डयन राज्‍य मंत्री जयंत सिन्‍हा ने कहा था- 'लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. सरकार इन इंजनों को दोषपूर्ण मानते हुए इन्‍हें असुरक्षित मान रही है.' उड़ान के दौरान इन इंजनों के फेल होने की कुछ घटनाएं सामने आने के बाद डीजीसीए ने इंडिगो और गो एयर से A320 विमानों को न उड़ाने के आदेश दिए थे.
दुनिया में ऐसे 43 में से 19 इंजन भारत में
विमानों के PW1100 इंजन दोषपूर्ण हैं. दुनिया में ऐसे सिर्फ 43 इंजन ही इस्‍तेमाल हो रहे हैं, जिनमें से 19 भारत में हैं. ये सभी इंजन भारत में यात्री हवाई सुविधा देने वाली एयरलाइंस इंडिगो व गो एयर इस्‍तेमाल कर रही हैं, लेकिन सरकार जब तक इन इंजनों को तकनीकी जांच में सुरक्षित घोषित नहीं कर देती तब तक इनका इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता है.'
इंडिगो के 7% विमान नहीं भर रहे उड़ान
इंडिगो का मार्केट शेयर करीब 40% है. यह एयरलांइस 155 A320 विमानों को संचालित कर रही है. इनमें 45 A320 नियो विमान हैं, लेकिन इनमें से अब 7% विमान उड़ान नहीं भर रहे. वहीं गो एयर के पास 32 A320 विमान हैं. साथ ही कंपनी का मार्केट शेयर 9.6% है. डीजीसीए के गो एयर के इनमें से 3 विमानों की उड़ानों पर रोक लगाई गई है.
from Zee News Hindi: Business News https://ift.tt/2uSKpIK

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad