सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार 37000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com

coollogo_com-16231148

Latest News in India, Live News India, India Breaking News, today's India6news,india Latest Breaking News,Live TV News,Top News

pub_upk7x1

Post Top Ad

pub_upk7x1

Post Top Ad

Thursday, July 26, 2018

सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार 37000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड

जुलाई फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स की छलांग के साथ ही निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया है.
261632-bse-stock-market
नई दिल्ली: सेंसेक्स ने लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड हाई बनाते हुए इतिहास रच दिया है. स्टॉक एक्चेंज के इतिहास में पहली बार सेंसेक्स ने 37000 का स्तर पार किया है. गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत ही रिकॉर्ड हाई से हुई. जुलाई फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स की छलांग के साथ ही निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. निफ्टी 11,172.20 के पार निकल गया. घरेलू शेयर बाजार की इस दमदार शुरुआत में पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों का बड़ा हाथ रहा. फिलहाल, सेंसेक्स 148 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 37,007 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 37 अंक यानि 0.3 फीसदी उछलकर 11,169 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स पहली बार 37000 के पार
- लगातार चौथे दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. गुरुवार को सेंसेक्स पहली बार 37000 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37014.65 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा.
- 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया.
- 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया.
- 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया.
निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
- गुरुवार को निफ्टी ने भी पिछले रिकॉर्ड हाई को तोड़ते हुए 11,172.20 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया.
- इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था.
मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है.
बैंक निफ्टी भी मजबूत
पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है. बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 27,148 के स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि मेटल और आईटी शेयरों में दबाव दिख रहा है.
दिग्गजों में तेजी
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, आईटीसी, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक 2.2-0.7 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि, भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, एचपीसीएल, बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, एचयूएल, हीरो मोटो, सन फार्मा और टाटा स्टील 1.8-0.3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है.
from Zee News Hindi: Business News https://ift.tt/2NGdRZq

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad