VIDEO : कोटा के केनरा बैंक के एटीएम बूथ में लगी आग - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com
कोटा शहर के स्टेशन इलाके में गुरुवार को केनरा बैंक के एटीएम बूथ में आग लग गई. आग से उठे धुएं को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोग आग बुझाने के लिए एटीएम की ओर दौड़े. अग्निशमन विभाग को आग की सूचना दी लेकिन उसके पहले आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने के उपकरण काम में लेते हुए आग को तत्काल बुझा दिया. दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, आग के बुझने पर दमकल को वापस लौटना पड़ा. यह एटीएम बूथ स्टेशन इलाके में भीमगंज मंडी थाने के पास है, थाने के पास आग की भनक लगते ही थाने से जाप्ता भी मौके पर पहुंचा. एटीएम को चेक किया, और केनरा बैंक के अधिकारियों को एटीएम में आग लगने की सूचना दी. एटीएम को किसी प्रकार का नुकसान नहींं पहुंचा. (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2U62GRs
No comments:
Post a Comment