VIDEO : अक्षय कुमार की 'गोल्ड' का नया गाना रिलीज, धूम धड़ाके से देश में गोल्ड लाने की तैयारी - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com

coollogo_com-16231148

Latest News in India, Live News India, India Breaking News, today's India6news,india Latest Breaking News,Live TV News,Top News

pub_upk7x1

Post Top Ad

pub_upk7x1

Post Top Ad

Thursday, July 26, 2018

VIDEO : अक्षय कुमार की 'गोल्ड' का नया गाना रिलीज, धूम धड़ाके से देश में गोल्ड लाने की तैयारी

फिल्म 'गोल्ड' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का नया गना 'टाइटल सांग' 'घर लाएंगे गोल्ड' जारी कर दिया है.
261738-aksay
फिल्म गोल्ड का थीम सांग 'घर लाएंगे गोल्ड' हुआ रिलीज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली : फिल्म 'गोल्ड' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का नया गना 'टाइटल सांग' 'घर लाएंगे गोल्ड' जारी कर दिया है. इस गाने को लिखा जावेद अख्तर और गाया  दिलेर मेंहदी और सचिन-जिगर ने है. करीब दो मिनट 23 सेकंड का ये गाना देश भक्ति की थीम पर आधारित है.  इस गाने में देश भक्ति दिखाई गई है. इस गाने को जी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वहीं इस गाने को अक्षय कुमार ने ट्विवटर पर शेयर किया है.
गाने के बोल देशभक्ति से भरे हुए हैं
'घर लाएंगे गोल्ड' गीत का लिरिक्स बेहद सरल है और देशभक्ति से भरा हुआ है. इस गाने को सुन कर आम श्रोता देशभक्ति की भावना को महसूस कर सकेंगे. इस गाने के लिरिक्स कुछ इस तरह से है ' जब चले जिया ले झूम-झूम, तब होगी जग में धूम - धूम, देखी दुनिया घूम-घूम, हम सबको हराके,घर लाएंगे गोल्ड. गाने में 'घर लगाएंगे गोल्ड' लाइन को कुछ इस तरह से रखा गया है कि वो सीन की मांग और फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर को सूट करता है. फिल्म की कहानी ओलम्पिक में आजादी के बाद देश की हॉकी टीम द्वारा लाए गए पहले गोल्ड मेडल की घटना पर आधारित है. 

ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार की 'गोल्ड' के साथ सिनेमाघरों में पहुंचेगी कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका'

'घर लाएंगे गोल्ड' का विडियो आया सामने
कुलमिला कर कहा जाए तो 'घर लाएंगे गोल्ड' जावेद अख्तर का एक और बेहतरीन गाना साबत होने वाला है. इस गाने के बोल से ही लोग फिल्म की कहानी के बारे में अंदाजा लगा सकेंगे. वहीं दिलेर मेहंदी की आवाज ने भी इस गाने को और बेहतर बना दिया है. इस गाने का वीडियो हाल ही में सामने आया है. इस गाने के कई सीन आप ट्रेलर के दौरान देख चुके होंगे. ट्रेलर की तरह की फिल्म में भी ज्यादातर स्टार कास्ट को काफी समय मिला है. लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार ही एक हीरो की भूमिका में नजर आते हैं.
from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/2Lraedh

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad