VIDEO: अच्छी बारिश से राज्य के अधिकांश जलाशयों में 50 प्रतिशत पानी का भराव - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने की वजह से राज्य से अधिकांश जलाशयों में 50 प्रतिशत पानी का भराव हो चुका है. अच्छी बारिश की वजह से खेती किसानी के कामों में भी गति आ गई है. बीते 3 वर्षों से अकाल-अतिवृष्टि की मार प्रदेश के किसान झेल रहे हैं. इस बार देर से ही सही लेकिन अच्छी बारिश हो रही है. प्रदेश में 43 छोटे बड़े जलाशय और डेम हैं. कृषि मंत्री और विभाग पानी की स्थिति को लेकर आशान्वित तो हैं, लेकिन चिंतित नहीं. खेती के लिए और भी पानी की आवश्यकता है. ऐसे में बारिश का होते रहना किसानों के लिए बेहद जरूरी है.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2LGrhr4
No comments:
Post a Comment