अब तक आपने हवाई यात्रा की सैकड़ों तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन ये तस्वीर कुछ खास है. खास इसलिए कि इन बुजुर्गों के हवाई सफर का सपना सालों बाद पूरा हुआ है. और खास इसलिए भी क्योंकि इनके सपने को साकार किया गांव के एक पायलट बेटे विकास ज्याणी ने. दरअसल हिसार जिले में आदमपुर के सांरगपुर निवासी विकास ज्याणी ने अपने बचपन के दिनों में बुजुर्गों से वादा किया था कि पायलट की नौकरी मिलने पर वो उन्हें हवाई जहाज का सफर कराएंगे. और फिर अब जब विकास पायलट बन चुके हैं तो अपने वादे को निभाते हुए गांव के 22 बुजुर्गों को हवाई सफर कराकर उनके अधूरे सपने को पूरा किया.from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2A1Jmtd

No comments:
Post a Comment