
बीते रविवार धारचूला के कूटी में बादल फटने के बाद का वीडियो सामने आया है. उच्च हिमालयी इलाके में चीन सीमा से सटे कूटी में बादल फटने से कैसी तबाही मची है, इसका अंदाज़ा इन तस्वीरों से लग रहा है. बादल फटने से कूटी में 12 मीटर लंबा पुल ज़मीदोंज़ हो गया और सैकड़ों एकड़ खेत बह गए. पुल बहने से इस इलाके का शेष दुनिया से संपर्क कट चुका है. मुख्यधारा से कोसों दूर बसे कूटी में आपदा राहत कार्य संचालित करने में भी प्रशासन को खासी दिक्कतें आ रही है.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Ab9MuE
No comments:
Post a Comment