
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बतौली विकासखंड के बीईओ कार्यालय में इन दिनों भारी बारिश के कारण यहां के कर्मचारी काफी परेशान हैं. दरअसल, बारिश के कारण इस क्षेत्र के सरकारी भवनों का हाल बदहाल हो चुका है. बता दें कि जनपद पंचायत कार्यालय के पास में स्थित बीईओ कार्यालय का निर्माण साल 2012 में करवाया गया था, लेकिन स्थिति यह है कि यहां के कर्मचारी बाल्टी में बारिश के पानी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वही कार्यालय में रखे सामान भी भीगकर खराब हो रहे हैं. इससे इन्हें काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीईओ कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि इस भवन में तो बरसात आते ही सारे काम ठप पड़ जाते हैं. कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि जैसे उपकरण भी खराब हो जाते हैं.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2LmPyTR
No comments:
Post a Comment