
हिमाचल और उत्तराखंड बॉर्डर में लोग आज भी ट्राली के सहारे जान जोखिम में डालकर उफनती टौंस नदी को पार कर रहे हैं. देहरादून के जौनसार में खैरवा गांव के पास बहती टौंस नदी के एक तरफ उत्तराखंड तो दूसरी तरफ हिमाचल है. दोनों राज्यों के बीच आज तक पुल नहीं बन पाने के कारण रोजाना हिमाचल से करीब 15 गांव के सैकड़ों लोग उफनती टौंस नदीं को एक तार के सहारे लटकी ट्राली से पार कर रहे है. ट्रॉली संचालक की माने तो तार के सहारे लटकी ट्राली मौत की सवारी के समान है. जरा भी चूक होते ही लोगों की जान पर बन आती है. कई बार हादसे भी हो चुके है और कई बार ट्राली का नदी में गिरने का खतरा भी बना रहता है. (रिपोर्ट - मुकेश कुमार)
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2A8OCgG
No comments:
Post a Comment