आपको ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं, जो हूबहू टाइगर श्रॉफ जैसा ही लगता है. आलम यह है कि इंटरनेट पर उनके कई फोटो टाइगर जैसे ही पोज में हैं.
टाइगर श्रॉफ और उनके हमशक्ल डेविड शाहरिया (फोटो साभार: @davidmessi_official/Instagram)
टाइगर श्रॉफ और उनके हमशक्ल डेविड शाहरिया (फोटो साभार: @davidmessi_official/Instagram)
नई दिल्ली : हाल ही में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुए यंग एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. डांस हो या फिर फिटनेस, टाइगर का लगभग हर अंदाज यूथ में काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं, टाइगर की फिटनेस देखकर कई लड़के वैसी ही बॉडी पाने की कोशिश भी कर रहे हैं. लेकिन आज जो खबर हम आपके सामने लाए हैं वह टाइगर श्रॉफ या उनके किसी फैन की नहीं, बल्कि एक ऐसे लड़के की है जिसके लुक ने उसे रातों-रात इंटरनेट पर सुपरहिट बना दिया है. आलम यह है कि लोग उसे टाइगर श्रॉफ ही मान रहे हैं. दरअसल इंटरनेट की ताकत ही कुछ ऐसी है.
आपको याद ही होंगे डब्बू अंकल यानी अंकल संजीव श्रीवास्तव, जो अपने गोविंदा स्टाइल डांस के लिए रातों रात सुपरहिट होकर स्टार बन गए थे. दरअसल टाइगर श्राॅफ के हमशक्ल जैसा दिखने वाला यह लड़का खुद एक मॉडल है. इसे देखने के बाद कई लोग इसे टाइगर श्रॉफ ही मान रहे हैं. टाइगर श्रॉफ की दिखने वाला यह शख्स दरअसल असमिया एक्टर डेविड शाहरिया है, जिनका न केवल टाइगर श्रॉफ की तरह नैन नक्श है, बल्कि उनकी फिजीक भी टाइगर से कम नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि डेविड भी पेशे से एक्टर ही हैं.
एक इंटरव्यू में डेविड ने कहा, कई बार लोग उन्हें टाइगर श्रॉफ समझ बैठते हैं, लेकिन वह अपने रास्ते खुद तय करना चाहते हैं. डेविड ने कहा- ‘शुरुआत में मुझे टाइगर श्रॉफ समझ बैठना वास्तव में काफी उत्साहित करने वाला रहता था, क्योंकि हर कोई मेरे लुक्स को लेकर मेरी तारीफें करता था यहां तक कि मुझे अभी भी अच्छा महसूस होता है, लेकिन वह मुझे ‘टाइगर’ नाम से जानते हैं न कि मेरे. कई दफा यह देखकर मुझे बुरा लगता है, लेकिन ठीक है. मैं इसे सकारात्मक तौर पर देखता हूं’ डेविड असमिया भाषा की फिल्मों में ही अभी मशगूल हैं. आने वाले समय में किसी रोज डेविड बॉलीवुड में लैंड कर जाएं तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए. अब तक बहुत ऐसे शख्सियत है जो रातोंरात फेमस होने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की है.
from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/2JWQYiq
No comments:
Post a Comment