प्रवेशलाल यादव के नाम हुआ डायनेमिक प्रोड्यूसर का खिताब, निरहुआ ने जताई खुशी - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com

coollogo_com-16231148

Latest News in India, Live News India, India Breaking News, today's India6news,india Latest Breaking News,Live TV News,Top News

pub_upk7x1

Post Top Ad

pub_upk7x1

Post Top Ad

Friday, July 27, 2018

प्रवेशलाल यादव के नाम हुआ डायनेमिक प्रोड्यूसर का खिताब, निरहुआ ने जताई खुशी

प्रवेशलाल यादव को मलेशिया में सम्पन्न हुए अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में डायनेमिक प्रोड्यूसर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
262045-dinesh-lal
अवॉर्ड समारोह में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' को मिला था.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म निर्माण में अव्वल कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट के प्रवेशलाल यादव को मलेशिया में सम्पन्न हुए अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में डायनेमिक प्रोड्यूसर के अवॉर्ड से नवाजा गया. प्रवेशलाल यादव को मिले इस सम्मान से उनके बड़े भाई और भोजपुरिया बॉक्स आफिस के शहंशाह कहे जाने वाले जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ सहित कई निर्माता निर्देशकों ने प्रसन्नता जताई है. 
बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' को मिला था
बता दें कि हालिया रिलीज बॉर्डर के निर्माण सहित दस अन्य फिल्मों का निर्माण कर चुकी निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की कमान प्रवेशलाल यादव के पास ही है. अवॉर्ड समारोह में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' को मिला था, जिसके प्रस्तुतकर्ता भी निरहुआ एंटरटेनमेंट ही है. जबकि इसी कंपनी की अगली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' जल्द ही बॉक्स आफिस पर दस्तक देने वाली है. 
निरहुआ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था
उल्लेखनीय है कि निरहुआ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, आम्रपाली दुबे को बेस्ट एक्ट्रेस का क्रिटिक अवॉर्ड और संजय पांडे को बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' के लिए मिला है. अवॉर्ड समारोह में निरहुआ एंटरटेनमेंट का जलवा साफ झलक रहा था. बहरहाल, निरहुआ एंटरटेनमेंट के प्रवेश लाल यादव को डायनेमिक प्रोड्यूसर अवॉर्ड मिलने से निरहुआ एंटरटेनमेंट से जुड़े लोगों के अलावा निर्माता निर्देशकों में हर्ष का माहौल है. 
from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/2Ae9Iu8

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad