ये दर्दनाक घटना मुम्बई की जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड के दुर्गा नगर के पास हुई. 30 दिसंबर शाम तकरीबन 4 बजे जब सायली राणे क्लास से घर लौट रही थी, तभी पीछे से आई एक बेहद तेज़ रफ्तार कार ने इतनी ज़बरदस्त टक्कर मारी कि सायली हवा में 8 से 10 फ़ीट उछलकर ज़मीन पर गिरी. वहीं, कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और एक पेड़ से जा टकराया. कार भी हवा में उछल कर जगह पर खड़ी हो गयी लेकिन उसके आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया. सायली होली स्पिरिट हॉस्पिटल में फिलहाल कोमा में है और कार चला रहा 50 से 60 साल का बुजुर्ग भी गंभीर रूप से जख्मी है. पुलिस कार को कस्टडी में लेकर मामले की तफ्तीश कर रही है.from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2EZ0iTW

No comments:
Post a Comment