मथुरा कोतवाली क्षेत्र मे पुलिस कर्मी द्वारा एक दुकानदार को थप्पड़ मारने से हंगामा हो गया है. दरअसल एक दुकानदार ने अपनी दुकान खोलकर सामान निकाल रहा था, उसी समय एक पुलिसकर्मी ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया. जब इसकी सूचना आसपास के दुकानदारों को लगी, तो सभी ने लामबंद होकर दरेशी रोड की दुकानें बंद कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. व्यापारियों का आरोप है कि आए दिन पुलिसकर्मी ऐसे ही बदतमीजी उनके साथ करते रहते हैं. जिसकी उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. अब हम डीएम से मिलकर ही अपनी दुकान खोलेंगे. अन्यथा सभी व्यापारी एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेगा. हालांकि अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद और भविष्य में इस तरह की घटना होने के आश्वसन पर व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2VvmD1j

No comments:
Post a Comment