आगरा में मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के काफिले के साथ सेल्फी लेना एक युवक को भारी पड़ गया. सेल्फी लेते वक़्त सुरक्षा कर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने युवक से कड़ी पूछताछ की.तकरीबन एक घंटे तक युवक से पूछताछ हुई, लेकिन जब युवक किसी भी तरीके से संदिग्ध नहीं पाया गया, तब जा कर युवक को छोड़ दिया गया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. दरअसल कुछ लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलना चाहते थे. लेकिन ये लोग मुख्मंत्री से नहीं मिल पाए लिहाजा इनका गुस्सा फूट पड़ा और नारेबाजी शुरू कर दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कोठी मीना बाज़ार मैदान का दौरा करने गये जिसमें 9 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की सभा होनी है.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RBph6o

No comments:
Post a Comment