मऊ में एक विधवा ‘मैं जिन्दा हूँ’ इस बात की लङाई लङते-लङते आखिरकार उसकी मौत हो गयी है. जिसके बाद उऩके परिवार के लोग उनके अन्तिम संस्कार की कवायद में जुट गये है. लेकिन अभी भी उनके परिवार को प्रापर्टी के लिए कागजों में मृतक बनाने वाले उऩके देवर से लङाई लङने के लिए न्यायालय के कटघरे में खङा होना पङेगा. बता दें कि अब सच में मृतक हो चुकी धीराजी देवी मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के मखुनी गांव की निवासिनी थी. वर्तमान में वह अपने बेटी के यहां नगर क्षेत्र के इमिलिया मुहल्ले में रह रही थी. उनके देवर ने पति की मौत के बाद जमीद की लालज में सरकारी अभिलेखों में अधिकारियों से मिलकर उसको मृत घोषित करा दिया था. लेकिन धीराजी देवी की बेटीयों को जब इस बात की भनक लगी, तो उसे कागजों में जिंदा करने की लड़ाई लड़ने लगींfrom Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2LS15rd

No comments:
Post a Comment