
खाप पंचायतों ने अब दुष्कर्म, दरिंदगी और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होने का फैसला लिया है. इसकी पहल सांगवान खाप की तरफ से की गई है. हरियाणा के चरखी दादरी में सर्वजातीय और सर्वखाप की एक पंचायत की गई. पंचायत में देश-प्रदेश में बढ़ रही रेप, दरिंदगी और आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई गई. इसमें फैसला लिया गया है कि 11 नवंबर को चरखी दादरी में एक महापंचायत की जाएगी. इस महापंचायत में रेप की घटनाओं पर लगाम लगाने, सुप्रीम कोर्ट के पंचायतों को लेकर दिए गए फैसले सहित कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2yaP8Hk
No comments:
Post a Comment