अग्रसेन जयंती पर शहर में कई जगह हुए अनुष्ठान, निकली शोभायात्रा - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com
अग्रवाल समाज के संस्थापक भगवान अग्रसेन की 5142 जयंतr के अवसर पर शहर में कई जगहों पर धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन हुए. राजेन्द्र मार्ग से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए अग्रवाल उत्सव भवन पहुंची, जहां शाम को 1008 दीपों के साथ भगवान अग्रसेन की महाआरती की गई. शोभायात्रा का शहर के कई मुख्य चौराहों पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया. शोभायात्रा में अग्रवाल महिला मंडल की ओर से 'आई लव माई इंडिया' थीम पर भारत के विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में देश की संस्कृति से अवगत कराया. हाथी, घोड़े, सुसज्जित बग्गी, महिला मंडल की का महिला बैंड, परंपरागत पगड़ी धारण किए समाज के वरिष्ठ सदस्य व हाथों में सामाजिक संदेश देती तख्तियां लिए छात्र-छात्राएं शोभायात्रा की भव्यता बढ़ा रही थीं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2EaZTPG
No comments:
Post a Comment