असम के डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह को हाथी की सवारी में जान के लाले पड़ गए. असम के हैलाकांडी के रताबारी में बीजेपी MLA कृपानाथ मल्लाह हाथी को देख डिप्टी स्पीकर खुद को उसकी सवारी करने से रोक नहीं सके. जैसे ही हाथी थोड़ा आगे बढ़ा, पटाखों और बैंड बाजे की आवाज से हाथी बिदक गया और फिर हाथी के हिचकोलों ने ऐसा करतब दिखाया कि कुछ देर के लिए नेताजी की जान सांसत में आ गई. हाथी ने महावत और डिप्टी स्पीकर दोनों को नीचे गिरा दिया. हाथी से गिरने से डिप्टी स्पीकर को मामूली चोटें आई हैं लेकिन जान बच गई.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2CvIWO0

No comments:
Post a Comment