छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक स्कूल बस से अजगर सांप मिला है. बता दें कि बस की इंजन के अंदर ये अजगर सांप छुपा हुआ था. घटना कल्याणिका पब्लिक स्कूल के बस नंबर 4 की है. इस दौरान अजगर को पकड़ने के लिए बुलाए गए स्नैक मैन द्वारिका ने बस के इंजन से करीब6 फीट लंबा अजगर सांप निकाला. वहीं स्कूल के बस में सांप के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि जहां एक तरफ अजगर मिलने से इलाके के लोगों में रोमांच है तो वहीं कुछ लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2OjbInO
No comments:
Post a Comment