
छत्तीसगढ़ में पिछले 2 साल से सूखे की मार झेल रहे मुंगेली जिले के किसानों के लिए अब तक बारिश राहत भरी साबित हो रही है. जिले में अभी तक 517 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. अच्छी बारिश से मुंगेली जिले के प्रमुख मनियारी जलाशय समेत छोटे बड़े सभी बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. मुंगेली लोरमी के लिए जीवनदायिनी माने जाने वाले मनियारी जलाशय में महज 15 प्रतिशत ही पानी बचा था, जो सभी के लिए चिंता का विषय था. हालांकि अब तक हुई अच्छी बारिश से इस जलाशय में 66 प्रतिशत जलभराव हो गया है, जो किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. साथ ही पूरी तरह सूख चुके कई बांध अब आधे से अधिक भर चुके हैं जबकि अभी बारिश का पूरा सीजन बाकी है. कहा जा सकता है कि ये बारिश आम लोगों के लिए आफत की बारिश साबित हो रही है तो किसानों के लिए राहत की बारिश है.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2NFzeuc
No comments:
Post a Comment