VIDEO: जरबेरा फूल की खेती कर साल में लाखों कमा रहे किसान - india6news.blogger.com News18.com: CNN-News18 Breaking News India, Latest News Headlines news18.com
झारखंड में गुमला जिले के किसानों ने परम्परागत खेती से अलग हटकर पहली बार जरबेरा फूल की खेती कर साल में लाखों की कमाई कर रहे हैं. इससे इन किसानों इलाके में अपनी अलग पहचान बनाई है. इसके लिए किसानों को उद्यान विभाग की ओर से सिंचाई के लिए संसाधन के साथ साथ इंटरनेट की भी व्यवस्था मिली ही. साथ ही तकनीकी सहायता भी पूरी तरह से उपलब्ध कराई गई है, जिसके बाद इलाके के अन्य किसान भी इस तरह की खेती करने की योजना बना रहे हैं. अब किसान इसे आने वाले समय में और बड़े पैमाने पर करने की योजना बना रहे हैं. फूलों की खेती शुरू करने वाले किसान माइकल का कहना है कि आज से पहले उसने कभी भी फूल की खेती नहीं की थी. माइकल की मानें तो उसे इसके लिए जिला उद्यान विभाग की ओर से पूरा सहयोग मिला है. इससे उसकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2A0th95
No comments:
Post a Comment