
सालों बाद अगर कोई अपने बिछड़े हुए परिवार से मिल जाये तो उसकी और उसके परिवार की खुशियों का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला है महासमुंद के खैरा गांव में. जहां महासमुंद पुलिस की सक्रियता के चलते एक परिवार की खुशियां फिर से लौट आई और करीब 18 साल बाद एक बिछड़ा हुआ परिवार फिर से मिल गया. दरसल 18 साल पहले परिवारिक कारणों के चलते खैरा निवासी रमशीला बाई अपनी 5 साल की बेटी के साथ गुस्से में कहीं चली गई, लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि इस भीड़ भरी दुनिया में वो और उसकी मासूम बेटी कहीं खो जायेंगे.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2LNj9So
No comments:
Post a Comment